खेल

टूर्नामेंट: संत कबीर एकेडमी ने जीता क्रिकेट उद्धघाटन मैच

देहरादून। प्रथम द हैरिटेज स्कूल इनविटेशन सीनियर ब्वायज क्रिकेट टूर्नामेंट का  उद्घाटन द हैरिटेज स्कूल के नवीन विष्ट द्वारा किया गया।

उद्घाटन मैच समर वैली स्कूल और संत कबीर अकादमी के बीच खेला गया। समर वैली स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। संत कबीर अकादमी ने 98 रन बनाए जबकि समर संत कवीर अकादमी 30 रन से जीती वैली स्कूल ने 68 रन बनाए।

दूसरा मैच गुरु नानक अकादमी और सेट ज्यूड्स स्कूल के बीच खेला गया। गुरु नानक अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। संत ज्यूङ स्कूल मे 58 रन बनाए। जबकि गुरु नानक अकादमी ने 59 रन बनाए, गुरु नानक अकादमी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट में भाग लेने वालों में द हैरिटेज स्कूल, गुरु नानक अकादमी, कारमन स्कूल डालनवाला, माँ आनन्दमयी मेमोरियल स्कूल, साई ग्रेस अकादमी, द एशियन स्कूल, द आर्यन स्कूल, न्यू दून ब्लोसम स्कूल, निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल, दून इन्टरनेशनल स्कूल, श्री राम सेन्टेनियल स्कूल, विनदिल ग्लोबल स्कूल, समर वैली स्कूल, संत कबीर अकादमी, संत ज्यूड स्कूल और संत धौमस कालेज शामिल हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Share