उत्तराखण्ड

नगर आयुक्त के निर्देश पर दून बाइबल कॉलेज एवं महोपाल स्कूल पर हुई कार्यवाही

नगर निगम ने डेंगू के लार्वा पनपाने वालों के कार्यवाही का जारी रखा अभियान,काटा स्कूलों का चालान

देहरादून। डेंगू के खिलाफ जंग में नगर आयुक्त मनुज गोयल पूरी तरह से जुटे हुए हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम द्वारा मॉल/टावरों के बेसमेंट, छतों एवं घरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। नगर आयुक्त स्वयं भी प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर डेंगू की रोकथाम हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ-साथ डेंगू पनपने के स्त्रोतों की जांच कर रहे हैं।

आज नगर आयुक्त ने एक सूचना मिलने पर दून बाइबल कॉलेज में निरीक्षण के लिए टीम भेजी। इस कॉलेज के बच्चे डेंगू ग्रस्त हो रहे थे जिस पर नगर आयुक्त द्वारा सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी के नेतृत्व में टीम को कालेज के निरीक्षण के लिए भेजा।  नगर निगम की टीम ने निरीक्षण करते हुए पाया कि दून बाइबल कॉलेज के कैम्पस में 02 स्थानों पर पानी जमा था। उसमें डेंगू का लार्वा पनप रहा था जिस पर कॉलेज को सख्त हिदायत दी और 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।

टीम के द्वारा महोपाल स्कूल, करनपुर का भी निरीक्षण किया गया जहां पर भी डेंगू के लार्वा पाये गये। यहां 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। टीम द्वारा डेंगू का लार्वा नष्ट करते हुए 2 टीम में सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र पंवार, सुपरवाइजर ओमप्रकाश, राजेश, ऋषभ तथा अन्य कार्मिक मौजूद थे।

इसके अतिरिक्त नगर निगम की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घरों एवं व्यावासायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू लार्वा का निरीक्षण किया तथा लार्वा पाये जाने पर उसे नष्ट करते हुए चालानी कार्यवाही करी।

इन पर हुई कार्यवाही

  • दून बाइबल स्कूल, राजपुर रोड़ – 50,
  • हर्ष डी. ओलिविया, कॉस्मेटिक फैक्ट्री – 5000
  • रतन सिंह, चन्द्रबनी – 2000
  • दाताचन्द, मोहब्बेवाला, – 1000
  • बिजेन्द्र राणा, चन्द्रबनी – 1000
  • कुलवन्त, चन्द्रबनी – 1000
  • गजेन्द्र सिंह थापा, चन्द्रबनी – 1000
  • सुभाष जखमोला, सरस्वती विहार – 500
  • सूरज कुमार, नियर अम्बर पैलेस – 500
  • अनामिका इन्टरप्राइसेस – 500
  • अमरजोत, प्रकाश विहार, अजबपुर – 500

नगर निगम का सघन फॉगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा

आज कुल 16 वार्डों में सघन फॉगिंग की गई। जिनमें डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, यमुना कालोनी, सुमन नगर, विजय पार्क, अधोईवाला, चन्दर रोड शाहनगर, गुजराड़ा मानसिंह, डांडा लखौण्ड, नेहरूग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, ब्रहमपुरी में फोगिंग की गयी।

इसके साथ ही वार्ड न0-68 चकतुनवाला, वार्ड न0 66 – रायपुर, वार्ड न0 65 डोभाल चौक, वार्ड न0 63 लाडपुर, वार्ड न0 62 ननूरखेड़ा, वार्ड न0 61 आमवाला तरला, वार्ड न0 52, सरस्वती विहार, वार्ड न0 59, गुजराड़ा मानसिंह, वार्ड न0 03 रांझावाला, वार्ड न0 98 बालावाला में डेंगू के लार्वानाशक दवाओं का सघन छिड़काव किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share