उत्तराखण्ड

कोरोना से जंग: अरोड़ा परिवार ने सीएम फंड में दिया 15 लाख का योगदान

देहरादून: कोरोना वायरस से जंग में सभी लोग आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सांई इंस्टिट्यूट देहरादून के चेयरमैन अरोड़ा परिवार कमल अरोड़ा व हरीश अरोड़ा भी आगे आये हैं। उन्होंने सीएम फंड में जरूरतमंदों के लिए 15 लाख की राशि का योगदान दिया है।

कोरोना महामारी के खिलाफ सामूहिक लडाई लडने के लिए हर कोई आगे आ रहा है। राहत सहायता के लिए हर कोई मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करा रहा है। वहीं अरोड़ा परिवार ने 15 लाख रुपए की राशि जमा की है। इस राशि का चैक कोष में जमा कराया गया है।

कमल अरोड़ा और सांई कॉलेज के चेयरमैन हरीश अरोड़ा ने कहा कि, संकट की इस घडी में राज्य सरकार को हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि अरोड़ा परिवार कई वर्षों से आपदा और अन्य घटनाओं के दौरान राज्य सरकार के साथ जनहित में कदम बढाता रहा है। आगे भी अरोड़ा परिवार कदम-कदम पर साथ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share