बद्रीनाथ : देश के चारधामों में से भू-बैकुंठ कहे जाने वाले नारायण धाम बद्रीनाथ मन्दिर के कपाट वृष लग्न में प्रातः 6 बजकर 15 मिनट पर खुल गए हैं। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुँचे।
रविवार को भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलते ही बद्रीधाम बद्रीविशाल के जयकारो के साथ गुजने लगा, सेना की मधुर बेंड ओर पवनमंद सुगन्ध सोभित भजन के साथ मंत्र मुग्ध करने वाला दृश्य देखने को मिला, हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल पहुचे ओर इस पल का इंतजार करते रहे और कपाट खुलते ही सभी को अखंड ज्योति के दर्शन हुए।
धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने बताया कि भगवान नारायण की शिला मूर्ति से घृत कम्बल हटाया गया और मुख्य पुजारी रावल द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना को गयी, भगवान नारायण पर चढ़ाई गयी घृत कम्बल की चमक से यह बताया जा सकता है कि देश मे सुख समृद्धि रहेगी ।
भुवन चन्द्र उनियाल धर्माधिकारी