उत्तराखण्ड

एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पाँच सदस्य गिरफ्तार

  • गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने ठगी के लिये प्रयुक्त 118 एटीएम कार्ड किये बरामद

देहरादून : देहरादून और ऋषिकेश में अलग-अलग स्थानों पर एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्राजजीय गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से ठगी के लिये प्रयुक्त किये गए 118 एटीएम भी बरामद किए हैं। जिस पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 6 मई को हरबर्टपुर बंसीपूर निवासी सावित्री देवी पत्नी सुनील दत्त विकास नगर देहरादून थाने में लिखित तहरीर देकर अज्ञात लोगों द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर 20 हजार की ठगी करने की शिकायत दर्ज करवाई। वंही इसी दौरान ऋषिकेश में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम कार्डों से 25- 25 हजार  की धनराशि की ठगी करने की शिकायत मिली। जिसमें हरियाणा नम्बर के वाहन का ठगी करने वालों की ओर से प्रयोग करने की बात सामने आई। जिस पर पुलिस की ओर से जिले के थानों को एवं सीमा से लगते हुए बॉर्डर पर चेकिंग बरोटीवाला चौक, विकासनगर बाजार, बाबूगढ़ चौक, हरबर्टपुर ,कुल्हाल बॉर्डर , डाकपत्थर, डाकपत्थर बैराज बॉर्डर क्षेत्र में रवाना किया गया।  इसी क्रम में चौकी कुल्हाल बॉर्डर पर तैनात पुलिस टीम ने चेकिंग करते हुए अभियुक्त बलविंदर सिंह,  राजेश,  राजकुमार उर्फ चिन्नू,  प्रवीण कुमार,  रिंकू कुमार को घटना में प्रयुक्त कार एवं अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share