भारतीय जनता पार्टी के 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। इस सूची में अधिकांश सीटिंग विधायकों को ही टिकट दिया गया है। देहरादून में हॉट सीट बनी कैंट विधानसभा सीट पर इस समय कई दावेदार थे और वे काफी समय से जम कर जनसंपर्क में जुटे हुए थे। उन सभी की तैयारियां धरी की धरी रह गई हैं और कैंट सीट से दिवंगत हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को टिकट दिया गया है। भाजपा ने अपनी इस सूची में 10% महिलाओं को स्थान दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी ही सीट खटीमा से चुनाव लड़ेंगे जबकि श्रीनगर से धन सिंह रावत एक बार फिर से मैदान उतारे गये हैं। लैंसडाउन से दिलीप सिंह रावत को टिकट दिया गया है जबकि पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की पुत्री व विधायक ऋतु खंडूड़ी का टिकट काट कर यमकेश्वर से इस बार रेनू बिष्ट को मौका दिया गया है। वहीं पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य को नैनीताल सीट से मैदान में उतारा गया है जबकि इस बार खानपुर से कुंवर प्रणव चैंपियन के स्थान पर उनकी पत्नी कुंवर देवयानी को टिकट दिया गया है।