उत्तराखण्ड

औली में डीएम के आदेशों को धत्ता बता रौंदे जा रहे बुग्याल

जोशीमठ : चमोली के विश्व प्रसिद्ध औली बुग्याल में डीएम के आदेशों को धत्ता बताते हुए एटीबी (ऑल टरेन बाइक) और घोड़े-खच्चरों का संचालन कर बुग्याल रौंदे जा रहे हैं। ऐसे में बुग्याल के संरक्षण को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को पत्र भेजकर मामले में कड़ी करवाई करने की मांग उठाई है।

स्थानीय निवासी हेमंत डिमरी व शिवांचल सेमवाल का कहना है कि बुग्याल में जीएमवीएन की ओर से बुग्याल क्षेत्र में एटीबी का संचालन किया जा रहा है। जिससे जहां बुग्याल और स्कीइंग स्लोप को नुकसान हो रहा है। वहीं बाइक का बीमा न होने और बाइक संचालन के मानकों का पालन न करने से यहां पर्यटकों की जान का भी जोखिम बना हुआ है। वहीं बुग्याल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर घोड़े और खच्चरों का संचालन करने से यहां उनके खुरों से बुग्याल को नुकसान पहुंच रहा है। कहा कि प्रशासन की टीम ने पूर्व में शिकायत के बाद क्षेत्र का निरीक्षण कर बुग्याल में वाहनों और घोड़े-खच्चरों के संचालन न करने की हिदायत दी थी। लेकिन यहां प्रशासन के आदेशों को धत्ता बताते हुए एटीबी और घोड़े-खच्चरों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बुग्याल और स्कीइंग स्लोप के संरक्षण के लिये आदेशों की अवेहलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इस मौके पर पंकज नेगी, अनूप पंवार, नवीन डिमरी और मितेश पंवार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share