उत्तराखण्ड

कैबिनेट मंत्री ने किया पंचायत भवन का शिलान्यास

ऋषिकेश 24 जून। कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने चक जोगीवाला माफी में पंचायत भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। बता दें कि प्रदेश में किसी मंत्री द्वारा पंचायत भवन का यह प्रथम शिलान्यास है।

शुक्रवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। डॉ अग्रवाल ने कहा कि चक जोगीवाला माफी में पुराना पंचायत भवन जर्जर अवस्था में है, यहाँ नये भवन की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने भूमि पूजन करते हुए कहा कि 10 लाख की लागत से बनने जा रहे पंचायत भवन में पटवारी, अन्य विभागों के अधिकारी बैठेंगे, इससे ग्रामीणजन अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारी तक रख सकेंगे।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आज सीधे जनता को मिल रहा है। अग्निपथ योजना को लेकर आज युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने पर अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को जागरूक करने का आवाहन किया।

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के लोग देश के प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करते है, जबकि केंद्र की मोदी जी की सरकार सभी वर्ग का सम्मान, पारदर्शी और सकारात्मक है, महिलाओं के प्रति सम्मान को देखते हुए आदिवासी वर्ग की महिला को राष्ट्रपति पर का उम्मीदवार घोषित करना, ये उनकी सम्मानजनक सोच को दर्शाता है।

डॉ अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के संदर्भ में कहा कि यहाँ विपक्ष के लोग अब नहीं दिखाई देते। अब पांच वर्ष के बाद उनकी राजनीति बाहर आएगी। मगर विषय कुछ नहीं होगा, सिवाय उनके खिलाफ बोलने के। उन्होंने मौके पर जनता का चौथी बार विधायक बनाने पर आभार जताया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री को डाक्टरेट की उपाधि मिलने और उत्तरकाशी व टिहरी जिले का प्रभारी मंत्री बनने पर ग्रामीणों द्वारा बधाई दी गयी।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान भगवान सिंह महर, प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिता राणा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पंवार, रोशन कुड़ियाल, भूपेंद्र रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रीतम बुटोला, देवेंद्र सिंह नेगी, विकास दुमका, हरीश पैन्यूली, शैलेन्द्र रांगड़, हुकुम रांगड़, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रिंस रावत आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share