चमोली : पुलिस विभाग ने पुलिस लाइन गोपेश्वर में नियुक्त वर्ष 2012 बैच के कांस्टेबल 131 सपु आशीष रावत के आकस्मिक निधन पर सोमवार को श्रद्धांजलि दी। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार आशीष की 8 मई को अचानक तबियत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर किया गया था। जिसके बाद उपचार के दौरान सोमवार को आशीष का निधन हो गया है। जिस पर पुलिस विभाग की ओर से सोमवार को पुलिस लाइन गोपेश्वर में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे सहित अन्य अधीकारियों ने आशीष को रीद चढ़ाकर श्रधांजलि दी।