उत्तराखण्ड

चम्पावत में मतगणना के लिये बदला ट्रैफिक प्लान

चम्पावत : चम्पावत उप चुनाव की मतगणना शुक्रवार को होगी। जिसके लिये पुलिस प्रशासन ने यँहा ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। शहर में छोटे और भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान वाहनों की आवाजाही ललुवापानी-बनलेख और जीआईसी बाइपास से की जाएगी। रोडवेज बसों की आवाजाही इस नियम से मुक्त रहेगी।
शुक्रवार को होने वाली मतगणना की वजह से पुलिस ने चम्पावत में वाहनों का रूट डायवर्ट किया है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि लोहाघाट और पिथौरागढ़ से आने वाले भार वाहन वाया ललुवापानी-बनलेख मार्ग से टनकपुर जाएंगे। जबकि छोटे वाहन जीआईसी तिराहा- एफसीआई गोदाम- आरा मशीन से टनकपुर जाएंगे। टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने वाले भार व छोटे वाहनों की आवाजाही बनलेख— ललुवापानी— भैरवां तिराहा होते हुए होगी। लोहाघाट से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों की आवाजाही वाया देवीधुरा होगी। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। मतगणना के लिए लोहाघाट से आने वाले प्राइवेट वाहनों की पार्किंग सीहॉक होटल के पास बने मैदान में की जाएगी। टनकपुर से आने वाले वाहनों की पार्किंग रोडवेज बस स्टेशन में होगी। मतगणना ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों की वाहन पार्किंग गोरल चौड़ मैदान में होगी। गोरल चौड़ से एफसीआई वाहन वन वे होगा। जिसमें वाहन गोरल चौड़ से एफसीआई की तरफ जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share