उत्तराखण्ड

सीएम और भाजयुमो की टीम में हुई भिड़ंत

13 रन बना कर नाबाद रहे धामी, कप्तान जनमेजय खंडूरी पहली ही बॉल पर कैच आउट

संवाददाता

देहरादून, 21दिसंबर।

देहरादून। अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी देहरादून में मुख्यमंत्री-इलेवन एवं भाजयुमो-इलेवन के बीच खेले गये मैत्री क्रिकेट मैच में सीएम धामी ने 13 रन बना कर नाबाद रहे। जबकि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल दो रन बना कर नॉट आउट रहे। मुख्यमंत्री इलेवन ने यह मैच 4 रन से जीता।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कप्तानी में मुख्यमंत्री इलेवन की टीम ने 9 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 49 रन बनाए। आज देहरादून में सीएम एलेवन और बीजेवाईएम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में भाजयुमो ने टॉस जीतकर सीएम इलेवन को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। सीएम इलेवन की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी और डीआईजी एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ओपनिंग करने उतरे।

इस मैच में भाजयुमो की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने गेंदबाजी का क्रम संभाला। उन्होंने पहले ही ओवर में डीआईजी खंडूरी को आउट कर दिया। तेजस्वी ने खंडूरी को कैच आउट कराया। खंडूरी के आउट होने के बाद वन डाउन बैटिंग करने एमडीडीए वीसी बृजेश सन्त उतरे। बृजेश ने सीएम धामी के साथ खेलते हुए 21 रनों का सहयोग दिया। सीएम ने दो चौके लगाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाबाद 13 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व के भाजयुमो- इलेवन निर्धारित 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 45 रन बना पायी।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह खेलो से आपसी भाईचारा बढ़ता है, उसी तरह सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में भाईचारे को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य होता है। आज दोनों टीमों के बीच क्रिकेट का मैत्री मैच खेला गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तराखंड का सतत विकास करना एवं अंतिम पंक्ति तक के लोगों तक पहुंचना है। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के नई खेल नीति लाई गई है। नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया गया है। युवाओं को आगे लाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रणजी एवं भारतीय टीम में खेलने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर विधायक खजानदास,  सहदेव सिंह पुण्डीर, देशराज कर्णवाल,  भाजयुमो के पदाधिकारी एवं सीएम कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share