देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामला की जांच सीबीआई से कराने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली में सीबीआई पर भरोसा नहीं है और उत्तराखंड में सीबीआई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मामले में सरकार का रुख स्पष्ट कर कहा कि, आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद सीबीआई जांच कराऊंगा।
सीएम धामी ने कहा कि, उच्च न्यायालय भी कह चुका है कि, शासन की जांच सही है, बावजूद विपक्ष चाहता है कि युवा सड़क पर प्रदर्शन करें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, सीबीआई जांच से मुझे कोई एतराज नहीं है। लेकिन किसी राजनीतिक दल के लोग सीबीआई जांच के बहाने प्रदेश के युवाओं से खिलवाड़ करना चाहते हैं। सीएम धामी ने कहा कि, किसी भर्ती की कोई भी जांच सीबीआई को चली जाती है तो 5-7 वर्षों तक कोई भर्ती ही आयोजित नहीं की जा सकेगी।
सीएम धामी ने कहा कि, मैं भर्तियों की सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार हूं। लेकिन आयोग की भर्ती परीक्षा कैलेंडर की भर्तियां पूरी होने के बाद जरूरत पड़ने पर सीबीआई जांच कराएंगे। क्योंकि अभी सीबीआई जांच शुरू की गई तो पूरी भर्ती प्रक्रिया रुक जाएगी और यह युवाओं के हितों के खिलाफ होगा, जो कि किसी राजनीतिक दल की मंशा है।
The post भर्तियों की जांच कराने को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा – “सीबीआई जांच को तैयार.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.