चमोली : जिले में जिला पंचायत की ओर से स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार की ओर से संचालित खुले शौच मुक्त भारत अभियान की अनदेखी का मामला सामने आ रहा है। यहां जिला पंचायत की ओर नंदानगर (घाट) ब्लाॅक मुख्यालय पर चार वर्षों से निर्माणाधीन शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।जिसके यहां बाजार में पहुंच रहे लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं।
गौरतलब है कि, नंदानगर (घाट) में जिला पंचायत की ओर से वर्ष 2019 में 9 लाख 71 हजार की लागत से शौचालय निर्माण कार्य शुरु किया। लेकिन यहां ठेकेदार और जिला पंचायत की लापरवाही से वर्तमान तक यँहा शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं ही सका है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष चरण सिंह और सजैंद्र सिंह का कहना है कि नंदानगर आसपास के 70 से अधिक गांवों का मुख्य बाजार है। ऐसे में यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बाजार पहुंचते हैं। लेकिन यहां शौचालय की सुविधा न मिलने के चलते ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर हैं। उन्होंने मामले में जिला प्रशासन से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।