उत्तराखण्ड

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने किये भगवान बदरीविशाल के दर्शन

चमोली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ प्रसाद पंत ने आज भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। वह आज पूर्वाह्न 11.30 बजे हैलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे जहां श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति सहित  स्थानीय युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों तथा तीर्थयात्रियों ने  उनकास्वागत किया। उनके साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मंदिर दर्शन को पहुंचे। इसके बाद सीधे मंदिर में दर्शन को चले गये। दर्शन करने के बाद  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)  की ओर से उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने बदरीनाथ मंदिर परिसर स्थित   मंदिरों में भी माथा टेका। इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का आशीर्वाद लिया। रावल ने उन्हें भगवान का अंगवस्त्र एवं प्रसाद दिया।

उल्लेखनीय है ऋषभ पंत उत्तराखंड के गंगोलीहाट ( पिथौरागढ़) के मूल निवासी हैं। अब उनका परिवार रूड़की में रहता है। सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकार्ड उनके नाम है। भारत के गिलक्रीस्ट कहे जाने वाले ऋषभ पंत बायें हाथ के बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड, वेस्टंडीज, श्रीलंका के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी कर चुके है।

श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन करने के दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने उनसे मिलने की कोशिश की उन्होंने सबका अभिवादन किया। बदरीनाथ धाम के दर्शन के पश्चात वह श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, वेदपाठी रवीन्द्र भट्ट,, विवेक थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल, अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, कुलानंद पंत, विकास सनवाल, राहुल मैखुरी, वैभव उनियाल, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share