चमोली : चमोली जिला सहकारी बैंक ने गोपेश्वर नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने यात्रा में प्रतिभाग कर नगरवासियों को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरुक किया।
सहकारी बैंक की ओर से बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत के नेतृत्व में गोपेश्वर में बैंक मुख्यालय से मुख्य बाजार होते हुए गोपीनाथ मंदिर तक हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारों के साथ यात्रा निकाली। इस मौके पर बैंक निदेशक मुकेश कुमार, मोहन सिंह, प्रकाश नौटियाल, सहायक निबंधक योगेश जोशी, डीजीएम धीर सिंह बुटोला, टीएस खाती, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक गोपाल नेगी, जगदीश फरस्वाण, शैलेंद्र रावत, विकास, गंगा सिंह खत्री और सुशील झिंक्वाण आदि मौजूद थे।