उत्तराखण्ड

माउंट गंगोत्री-I  का सफल आरोहरण करने वाली SDRF टीम को डीजीपी ने किया सम्मानित

महिला अधिकारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ ने किया सफल आरोहरण

संवाददाता

देहरादून, 23 नवंबर।

माउंट गंगोत्री प्रथम (21889 फीट) का सफल आरोहण करने वाली एसडीआरएफ की टीम को आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा एसडीआरएफ की पर्वतारोहण टीम को पर सम्मानित किया गया। इस पर्वतारोहण करने वाली टीम की कमान एक अधिकारी को दी गई थी।

पुलिस मुख्यालय के सभागार में टीम के अद्वितीय साहस की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि पर्वतारोहण को परम साहसिक व जोखिम से भरा माना जाता है। एसडीआरएफ पर्वतारोहण दल द्वारा माउंट गंगोत्री-I को फतह कर उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन किया गया है। डीजीपी ने पर्वतारोहण टीम को 20 हजार का ईनाम एवं मेडल देने की घोषणा भी की।

 

विदित हो कि एसडीआरएफ की इस पर्वतारोहण टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 09 सितम्बर 2021 को फ्लैग ऑफ  कर माउण्ट गंगोत्री-I  के लिए रवाना किया था। इस टीम ने अनेक चुनौतियों को पार कर 29 सितम्बर को गंगोत्री-I को फतह कर कीर्ति पताका फहराया था। गंगोत्री-I को फतह करने वाली यह उत्तराखण्ड पुलिस की पहली टीम रही। एक ओर जहां उत्तराखण्ड पुलिस में प्रथम बार पर्वतारोहण टीम की कमान एक महिला अधिकारी को दी गयी वहीं दो महिला आरक्षी भी इस टीम का अहम हिस्सा रही, जिन्होंने इस अभियान के तहत अपने साहस का अनुपम परिचय दिया।डीजीपी अशोक कुमार द्वारा टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ,  रिद्धिम अग्रवाल द्वारा बताया गया कि माउंट गंगोत्री-I पर्वतारोहण अभियान से एसडीआरएफ जवानों द्वारा उच्च तुंगता प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही उच्च तुंगता क्षेत्र में प्रतिबंधित वस्तुओं एवं हानिकारक कूड़े का निस्तारण कर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। जिसके लिए एसडीआरएफ टीम बधाई की पात्र है।

सेनानायक एसडीआरएफ नवनीत सिंह द्वारा एसडीआरएफ की इस विशिष्ट उपलब्धि के बारे में बताया।  बताया कि  इस अभियान के बाद एसडीआरएफ ने उच्च तुंगता क्षेत्रों में अपनी रेस्क्यू क्षमता व कार्यकुशलता को बढ़ाया है। इस अभियान के माध्यम से प्रशिक्षित हुए जवानों ने माउंट त्रिशूल में नौ सेना के पर्वतारोही दल के रेस्क्यू मे व माह अक्टूबर में राज्य में आई आपदा में हर्षिल, सुन्दरढूंगा, कफनी, पिण्डारी ग्लेशियर इत्यादि उच्चतुंगता क्षेत्र में अत्यंत जटिल रेस्क्यू कर अपनी विकसित कार्यकुशलता का उत्कृष्ट परिचय दिया है।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी पीवीके प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक,  अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुन्ज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, फायर सर्विस अजय रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share