चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बजट के अभाव में लंबित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसी योजनाओं के लिये मिसिंग लिंक फंडिंग से धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सैक्टर के तहत विभागों की ऐसी योजनाएं जो धनराशि के अभाव के कारण लंबित है। लेकिन योजनाओं को पूर्ण करने के लिए बजट की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए मिसिंग लिंक फडिंग से धनराशि उपलब्ध की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को बजट के अभाव में लंबित योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध करवााने के निर्देश दिये। ताकि प्रस्तावों को स्वीकृति हेतु शासन स्तर पर गठित उच्च स्तरीय समिति को भेजा जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, एसीएमओ डा.उमा रावत सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।