उत्तराखण्ड

रिलायंंस शोरूम लूट में संदिग्ध गैंग लीडर तक पहुंची दून पुलिस

रिलायंस ज्वैलरी शोम से 20 नहीं 14 करोड़ की हुई थी लूट

देहरादून।  नौ नवंबर को रिलायन्स ज्वैलरी शो-रूम में हुई 14 करोड़ रूपये की ज्वैलरी लूट में पुलिस द्वारा चिन्हित संदिग्ध गैंग में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए की जा रही मशक्कत में कुछ सफलता मिलती नजर आ रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में विभिन्न राज्यों में दबिश दे रही है। लूटकांड में चिन्हित गैंग के सरगना सुबोध कुमार को महाराष्ट्र पुलिस रिमांड पर बिहार जेल से लातूर लेकर आयी है जहां दून पुलिस सुबोध से पूछताछ कर रही है। सुबोध कुमार के बिहार जेल के अंदर से ही अपने गैंग को आपरेट करने तथा अपने सहयोगी गैंगो से संपर्क में रहने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसको रिमांड पर लिया है। सरगना सुबोध कुमार व उसके सहयोगी गैंगो ऊपर विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंग के सरगना सुबोध कुमार उर्फ छोटू उर्फ दिलीप सिंह पुत्र ईश्वरी सिंह निवासी  चिश्तीपुर चंडी थाना चंडी जिला नालंदा को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड पर लातूर लाया गया है, जहां दून पुलिस की टीम द्वारा अभियुक्त सुबोध से पूछताछ की जा रही है।

सुबोध कुमार पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कलकत्ता, पटना में लूट के लगभग 22 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी व उसके सहयोगियों के विरुद्ध अन्य राज्यो में भ्री मुकदमे दर्ज हैं।

01: पश्चिमी बंगाल:

1-  पुरूलिया में 02 ज्वैलरी शोरूम में 08 करोड रू0 के आभूषणों की लूट

2-  रायगंज में रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में करोड़ो के आभूषणों की लूट

3-  हुगली में 15-09-22 को 10 करोड रू0 मूल्य के 20 किलो सोने की लूट

4-  आसनसोल में दिनांक: 20-01-20 को गणपति ज्वैलर्स में में 05 करोड़ कीमत की ज्वैलरी की लूट

5-  बडानगर में मन्नपुरम गोल्ड में 11 करोड़ कीमत के 22 किलो सोने की लूट

6- आसनसोल में 23-12-17 में मुथूट फाइनेंस में 14 करोड़ कीमत के 27 किलो सोने की लूट

02: महाराष्ट्र:

1-  सांगली में रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में दिनांक: 04-06-23 को 14 करोड के आभूषणों की लूट

2-  लातूर में ज्वैलरी शोरूम में लूट का प्रयास।

3- नागपुर में मन्नूपुरम गोल्ड में 15 करोड कीमत के लगभग 29 किलो सोने की लूट।

03: बिहार:

1- पटना में पंचवटी ज्वैलर्स मे  05 जून 2019 को 05 करोड रू0 कीमत की ज्वैलरी की लूट।

2- धनबाद में 25-04-23 को फाइनेंस कम्पनी में लूट का प्रयास।

04: मध्य प्रदेश:

1-  कटनी में दिनांक: 26-11-22 को मन्नूपुरम गोल्ड में 08 करोड कीमत के 16 किलो सोने व 05 लाख नगदी की लूट

05: राजस्थान:

1-  प्रतापनगर उदयपुर में दिनांक: 29-08-22 को मन्नूपुरम गोल्ड में 12 करोड कीमत के 24 किलो सोने व 11 लाख नगदी की लूट

2-  भिवाडी में एक्सिस बैंक में 90 लाख नगदी व 30 लाख कीमत के सोने की लूट।

3-  मानसरोवर में मुथुट फाइनेंस में 27 लाख की लूट।

इसके अतिरिक्त भी गैंग द्वारा बिहार सहित अन्य राज्यों में इसी प्रकार की 20 से अधिक अन्य लूट/ डकैती की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है।

सुबोध कुमार व उसके सहयोगी गैंग द्वारा फाइनेंस कंपनियों, ज्वेलर्स शोरूम तथा बैंकों को टारगेट करते हुए हथियारों के दम पर लूट की घटनाओं का अंजाम दिया जाता है। रिलायंस ज्वैलरी शोरूम प्रकरण में पुलिस की जांच में संदिग्ध गैंग की मोडस ऑपरेंडी सामने आयी थी। गैंग द्वारा बिहार तथा पश्चिम बंगाल की जेल में बंद नए लड़कों को लूट की घटना के लिए हायर किया जाता था।

गैंग के सरगना द्वारा प्रत्येक टॉस्क के लिए 5 से 10 लाख रुपए की एडवांस में पेमेंट की जाती थी। गैंग लीडर द्वारा हर घटना के लिए अलग-अलग लड़कों को इस्तेमाल किया जाता था और गैंग के सदस्यों की एक-दूसरे से भी कोई पहचान नहीं रहती थी। उनका संपर्क केवल गैंग लीडर से ही होता था।

एसएसपी ने बताया कि शोरूम से लूटी गई ज्वैलरी की लिखा पड़ी में जानकारी करने तथा डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद आंकी गई अनुमानित कीमत लगभग 14 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share