चमोली: पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को जिला बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा है। कहा गया कि गैरसैंण को राजधानी के रुप में विकसित करने व ढांचागत विकास के लिये इसको जिला बनाया जाना आवश्यक है। कहा कि गैरसैंण को जिला बनाये जाने से जहां क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। वहीं ग्रीष्मकालीन राजधानी में विधानसभा सत्र सहित अन्य कार्यों के संपादन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी के विकास के लिये गैरसैंण को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है।
Related Articles
काम की बात: दूरस्थ इलाकों में आयोजित होंगे मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर
गोपेश्वर: जिला प्रशासन की ओर से जिले में आगामी 6 अगस्त से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार पहला स्वास्थ्य शिविर 6 अगस्त को गैरसैंण ब्लाक के महलचैरी में आयोजित किया जाएगा। शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण में गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में […]
दायित्व बंटवारे के एक और सूची जारी, कई बीजेपी नेताओं की मन की मुराद पूरी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में बीजेपी कई नेताओं को सरकार में दायित्व सौंपे गये है। सौंपे गये विभागीय दायित्वों से प्रदेश में विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी तथा उनके प्रभावी अनुश्रवण में भी मदद मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि […]
निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा, वाहन दुर्घटना के उपरांत मिले एक समान राहत राशि: मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में निजी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भी दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने सचिव परिवहन को आदेश दिए हैं कि सरकारी और निजी बसों के मुआवजे में एकरूपता लाने के लिए 10 दिन के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। […]