देहरादून : केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने नवादा थाना वारिसलीगंज के दूरस्थ गांव से दो मास्टरमाइंड साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ को ओर से गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक बिहार पुलिस में पहले से ही वांछित है।
जानाकारी के अनुसार अभियुक्तों ने गूगल पर अपना नंबर हेली सर्विस कस्टमर केयर नंबर के तौर पर अपलोड किया था। जब भी कोई व्यक्ति कस्टमर केयर या कॉन्टैक्ट नंबर ढूंढता है तो ऐसे अपराधियों के नंबर फ्लैश हो जाते हैं। वे वाईफाई राउटर को पेड़ों पर लटका देते हैं और फिर सभी मिलकर इंटरनेट कॉल करते हैं और हेली सेवाओं के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। अभियुक्तों के पास से 1.25 लाख नकद, 1 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन, 3 पासबुक, 3 चेक बुक, 1 इंटरनेट राउटर, 7 एटीएम कार्ड, 3 नकली मतदाता पहचान पत्र, 1 क्यूआर कोड, 1 माइक्रो एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं।