गोपेश्वर : नगर के जन प्रतिनिधियो, वरिष्ठजनों व महिलाओं ने पुलिस से नगर के सुुनसान स्थानों पर निगरानी बढाने और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है। नगरवासियों ने मामले पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को पत्र भी सौंपा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस की कार्यकारी महिला अध्यक्ष ऊषा रावत ने कहा कि नगर क्षेत्र के युवाओं में जंहा तेजी से नशे का सेवन बढ़ रहा है। वंही सार्वजिनक स्थलों पर अभद्रता और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देख नगरवासी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसे पुलिस की निगरानी बढाने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर इस प्रकार की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।
इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र लाल भारती, अंजली पोखरिया, अंजू राणा, मुकुल बिष्ट व निखिल फर्स्वाण आदि मौजूद थे।