चमोली : उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर आगामी 14 जुलाई को ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में सांकेतिक तालाबन्दी कर प्रदर्शन का एलान किया है। उन्होंने कहा कि जंहा भाजपा की ओर से गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है। वँहा एक दिन भी मुख्यमंत्री सरकार के साथ पूरे ग्रीष्मकाल में नहीं पहुंचे हैं। सरकार शायद अपने इस रवैये से जनता को गैरसैंण को भूलने के संकेत दे रही है। लेकिन मैं सरकार को राज्यवासियों और शहीदों के सपने को भूलने नहीं दूंगा।
पूर्व मुख्यमंत्री का ट्वीट-
फेसबुक पोस्ट –