गौरा शक्ति टीम ने छात्राओं को सिखाई सेल्फ डिफेंस टेक्निक
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस की गौरा शक्ति टीम ने आज क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की की छात्राओं और महिला स्टाफ को सेल्फ डिफेंस की टेक्निक सिखाई। नारी शक्ति को अपनी रक्षा करने हेतु तैयार करने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे सेल्फ डिफेंस टेक्निक कैंपेन के तहत काम करते हुए लगातार अलग-अलग स्थानों पर आधी आबादी तक पहुंच बनाकर उनमें मजबूती से खड़ा होने का साहस भरने का काम हरिद्वार पुलिस द्वारा किया जा रहा है। क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की की 120 छात्राओं तथा कॉलेज महिला स्टाफ की 25 महिलाओं को सेल्फ डिफेंस स्किल्स की प्रेक्टिकल जानकारी दी।
महिला सुरक्षा से संबंधित इस कार्यक्रम में गौरा शक्ति टीम द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधों व उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने के साथ-साथ मुश्किल हालात से निपटने व आवश्यकता पड़ने पर उत्तराखंड पुलिस ऐप के SOS बटन को क्लिक कर सहायता प्राप्त करने के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर गौरा शक्ति टीम के साथ-साथ थाना भगवानपुर से उनि पुनीत दनोसी तथा क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरा शक्ति टीम में महिला कांस्टेबल हेमा धस्माना, मंजीता, सुष्मिता व रितु शर्मा शामिल रहे।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा है कि नारी को अपनी शक्ति का अहसास होना जरूरी है। सुरक्षा के लिहाज से उन्हें सेल्फ डिफेंस की टेक्निक का ज्ञान होना चाहिए। ताकि जरूरत पड़ने पर किसी की मदद का इंतजार करने की बजाय वे स्वयं हालात से निपट लें।