देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बदरीनाथ धाम की शीतकालीन सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर आगामी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीजीपी ने एसपी चमोली प्रमेंद्र डोभाल को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए हैं। इस दौरान डीजीपी ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटीरत आइटीबीपी के जवानों से भेंट की।
बदरीनाथ धाम में वर्तमान में चल रहे, मास्टर प्लान निर्माण कार्य में मंदिर परिसर में स्थाई पुलिस चौकी तथा मंदिर सुरक्षा गार्द के लिए नजदीक में भवन बनाने के लिए जिला प्रशासन तथा शासन स्तर पर पत्राचार के निर्देश देने के साथ ही मंदिर तथा बदरीनाथ धाम के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रभावी सीसीटीवी द्वारा कवरेज दिए जाने, तथा वर्षभर कवरेज की व्यवस्था करने हेतु पुलिस संचार के अपर पुलिस महानिदेशक तथा जनपद के आरआई रेडियो को निर्देशित किया गया।
डीजीपी ने कहा कि बदरीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालु पर्यटक बड़ी संख्या में देश के प्रथम गांव माणा तथा आगे वसुधारा के लिए जाते हैं। इसलिए माणा में भी देखरेख पुलिस चौकी बनाया जाना आवश्यक है। क्योंकि अब बद्रीनाथ धाम में रहने लायक मौसम हो गया है और निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसलिए बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने से पूर्व ही बदरीनाथ थाना ऑपरेशन में कार्य करें। इसके लिए पुलिस अधीक्षक चमोली को निर्देशित किया गया।
डीजीपी ने बदरीनाथ आने को आवंटित भूमि का निरीक्षण कर पर्याप्त संख्या में अस्थाई आवास बनाए जाने हेतु भी पुलिस अधीक्षक चमोली को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने आइटीबीपी कैंप माणा का भी भ्रमण कर जवानों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान आइटीबीपी के कमांडेंट विजय कुमार, उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, उपाधीक्षक गोपेश्वर नताशा, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार आदि मौजूद रहे।