उत्तराखण्ड

अटलाकुड़ी में हैलीपैड निर्माण पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने उठाये सवाल

जोशीमठ : हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन रेस्क्यू हैलीपैड के निर्माण जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने सवाल उठाये हैं। समिति के पदाधिकारियों ने निर्माण को सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवेहलना बताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग उठाई है।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती व कमल रतूड़ी का कहना है कि हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर स्थिति अटलाकुड़ी नामक स्थान नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के संरक्षित क्षेत्र में स्थिति है। जहां निर्माण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई व जस्टिस अनिरुद्ध बोस की तीन सदस्यीय पीठ की ओर से 3 जून 2022 को दिये आदेश में राष्ट्रीय पार्क के क्षेत्र में स्थाई निर्माण प्रतिबंधित किया है। वहीं सरकार की ओर से यहां हैलीपेड निर्माण करवा कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवेहलना की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से क्षेत्र में आपात कालीन स्थिति के लिये रेस्क्यू हैलीपेड कर निर्माण किया जा रहा है। तो पूर्व में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के समीप पूर्व में हैलीकाप्टर उतारने के लिये प्रयोग किये स्थान का उपयोग किया जा सकता है। वहीं सरकार की ओर से हेमकुंड के लिये रोपवे योजना की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसे देखते हुए सरकार से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल यहां किये जा रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग की जा रही है। उन्होंने शीघ्र निर्माण पर रोक न लगाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share