उत्तराखण्ड राजनीति

सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर : करन महारा

गौचर : कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने मंगलवार को भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा का चमोली में शुभारम्भ किया गया। इस दौरान किया पार्टी की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ ही अन्य शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने गौचर व कर्णप्रयाग में तिरंगा यात्रा निकाली।

कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर रामलीला मैदान में आयोजित हुयी जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई , बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । उन्होंने केंद्र सरकार पर आम जनता के जरूरी संसाधनों और नौजवानों के नौकरी के साधनों को छीनने का आरोप लगाया। कहा जब देश में रसोई गैस सिलेंडर साढ़े तीन सौ से महज पचास रुपये बढ़कर चार सौ रुपये हुआ तो भाजपा सड़क पर नाच कर रही थी और आज वही सिलेंडर ग्यारह सौ से पार हो गया। सरकार ने रसोई गैस , पेट्रोल, डीजल, खाद्यान्न, दूध, छाछ, आदि मूलभूत जरूरत की वस्तुओं के दाम बढ़ाकर जनता को महंगाई की मार में धकेल दिया है। सरकार आटा, दूध, छाछ पर तो जीएसटी लगा रही है और चाइना से खरीदे पालिस्टर के झंडे पर जीएसटी न लगाकर लाला को लाभ पहुँचा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारा अग्निवीर पेंशन, केंटीन और मेडिकल सुविधाओं से बंचित रहेगा और अब हम गाँव में सूबेदार, हवलदार, कैप्टेन जैसे सैन्य सम्मान के शब्दों को सुनने के लिए तरस जाएंगे। लेकिन सरकार ग्यारह लाख लेकर अग्निवीर के घर लौटने का ढोल बजा रही है। उन्होंने कहा कि ग्यारह लाख में मैक्स भी नहीं आती और हमारा अग्निवीर टैक्सी चलाने लायक भी नहीं रहेगा।

इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक मनोज रावत, पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सगोई, सुनील पंवार , मुकेश नेगी , विजय प्रसाद डिमरी , इंदू पंवार , ताजबर कनवासी , मनोज नेगी , धनंजय सेमवाल , अजय किशोर भंडारी , कमल सिंह रावत , रजनी लिंगवाल , मंजू खत्री , भजनी बिष्ट , ईश्वरी मैखुरी आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share