चमोली : जिले में दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से अब यँहा जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। जँहा हाईवे पर मलबा आने से आवाजाही बाधित हो रही है। वंही ग्रामीण मार्गों पर भी आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में बुधवार देर रात्रि को हुई बारिश से गोपेश्वर में बाईपास सड़क पर भारी बोल्डर आने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। जिसके बाद यातायात सुचारू रखने के लिये बनाई गई वन वे ट्रैफिक व्यवस्था खत्म करते हुए वाहनों की आवाजाही बाज़ार, पुलिस लाइन, सुभाष नगर होते हुए लीसाबैंड से करवाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने लोगों से अपील कर कहा अनावश्यक यात्रा करने से बच्चे और मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।
Related Articles
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आवास पर जाकर उनसे भेंट कर दी दीपावली की शुभकामनाएं
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आवास पर जाकर उनसे भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर के लिए जमीन चिन्हित, सीएम ने दिए जल्द काम शुरू करने के निर्देश
देहरादून: उद्योग विभाग ने फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर के लिए जमीन चिन्हित कर ली है। देहरादून से धनोल्टी मार्ग पर फिल्म सिटी के लिए 107 एकड़ जमीन और कन्वेंशन सेंटर के लिए लालतप्पड़ के पास 57 एकड़ जमीन का चयन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र दोनों योजनाओं के […]
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत आयोजित हुई गोष्ठि
चमोली : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर बढती आबादी के दुष्प्रभावों एवं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जनपद में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वही राइका गोपेश्वर के लीगल क्लब छात्रों ने […]