उत्तराखण्ड

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में किए गए बड़े फेरबदल, बदले कई जिलों के सीएमओ

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बड़े फेरबदल किए गए हैं। इसमें कई जिलों के सीएमओ भी बदले गए हैं।

Uttarakhand Health Department: देखिए पूरी सूची:

  • डॉ. डी. पी. जोशी क़ो बागेश्वर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) बनाया गया है।
  • डॉ. मनीष दत्त को हरिद्वार का प्रभारी सीएमओ बनाया गया।
  • डॉ. आर. सी. एस. पंवार को उत्तरकाशी का सीएमओ बनाया गया।
  • डॉ. सुनीता चौफाल को जे.डी. – डीजी ऑफिस देहरादून स्थानांतरित किया गया।
  • डॉ. विजेश भारद्वाज को पौड़ी जिले के एसडीएच कोटद्वार में सीएमएस इंचार्ज बनाया गया।
  • डॉ. मनोज शर्मा को उधम सिंह नगर का प्रभारी सीएमओ बनाया गया।
  • डॉ. मनु जैन को टिहरी का सीएमओ इंचार्ज बनाया गया।
  • डॉ. संजय जैन को देहरादून का सीएमओ इंचार्ज बनाया गया।
  • डॉ. कुमार आदित्य को पौड़ी गढ़वाल का सीएमएस इंचार्ज बनाया गया।
  • डॉ. मनोज उपरेती को कंसलटेंट रेडियोलॉजिस्ट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल देहरादून की जिम्मेदारी दी गई।
  • डॉ. तरुण कुमार टम्टा को एडी डीजी ऑफिस में नियुक्त किया गया।

The post उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में किए गए बड़े फेरबदल, बदले कई जिलों के सीएमओ first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share