उत्तराखण्ड

दून सिख वेलफेयर सोसाइटी का 42वें नेत्र चिकित्सा शिविर में 192 मरीजों की जांच

देहरादून। दून सिख वेलफेयर सोसायटी द्वारा डोईवाला के गुरुद्वारा में 42वें नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 192 मरीजो की जांच की गयी। जबकि 35 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के योग्य पाया गया। इन मरीजों का ऑपेरशन कल से महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल किया जायेगा।

सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष कृपाल सिंह चावला कहा कि मैंने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक छोटा सा पौधा लगाया था। आज सभी के सहयोग से एक मजबूत वृक्ष बन गया है। महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ दिविजा अरोड़ा और डॉ परिजात ने मरीजों की जांच की। उनके साथ आये तकनीकी विशेषज्ञों ने नजर एवं अन्य जांच की। सभी जरूरतमन्दों को दवाइयां, नजर के चश्मे मुफ्त दिये गये।

गुरुद्वारा डोईवाला के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, सचिव जसविन्दर सिंह और अन्य साथियों ने अपना पूर्ण सहयोग देकर शिविर को सफल बनाया। शिविर में सोसायटी के अध्यक्ष जेएस मदान, सचिव केके अरोड़ा, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह के साथ शिविर समन्वयक सरदार सतनाम सिंह, पूर्व अध्यक्ष जेएस जस्सल, अमरजीत सिंह भाटिया, अर्जुन दास भारद्वाज, विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष वीके वोहरा, रच्छपाल सिंह, संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह ओबरॉय, मीना गुप्ता, मछिन्दर कौर कम्बो ने कैम्प को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। अध्यक्ष मदान ने गुरुद्वारा डोईवाला प्रबन्धक कमेटी का शिविर को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share