उत्तराखण्ड

आपदाग्रस्त क्षेत्रों का विधायक ने किया निरीक्षण 

दैवीय आपदा से हुए नुकसान का आंकलन जल्द करने के अधिकारियों को दिये निर्देश 

गंगोत्री। गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान ने आज गाजणा पट्टी के विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। जिसमें अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने हेतु विधायक सुरेश चौहान ने विभागीय अधिकारियों के साथ सीरी एवं उडरी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया।

दैवीय आपदा से हुई क्षति का आंकलन करने के लिए क्षेत्रिय विधायक सुरेश सिंह चौहान ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर अतिआवश्यक कार्यों को तत्काल रुप से करने को कहा जिसमे पेयजल, क्षतिग्रस्त रास्ते, सड़क एवं सुरक्षात्मक दीवार जैसे जल्द आवश्यक कार्यों को तत्काल करने के निर्देश दिए। क्षतिग्रसत पुल, सड़क, नहरें, रास्ते पाइपलाइन सहित अन्य
शासन स्तर पर भेजे जाने वाले कार्यों का स्टमेड (प्राकलन ) तैयार करने को कहा।

वहीं बरसाती पानी से हुए आवासीय भवनों, छानियाें तथा मवेशियों के नुकसान से आम काश्तकारों को भारी क्षति पहुंची है। जिसमें सीरी गांव में जिन परिवारों के मवेशी (गाय -भैस ) पशुधन हानी हुई है उन्हें तत्काल रुप से 37,000- 32,000 ₹ की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।

वहीं आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त भवनों के सहयता चैक पीड़ित परिवारों को दिये गये तथा खेतों का मूल्यांकन हेतु राज्स्व विभाग को जल्द तैयार करने को कह दिया गया है। वहीं तत्कालीक व्यवस्था के साथ जल्द से जल्द रास्ते तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामसभा उडरी में हुआ भू-धंसाव का जायजा लिया।

इस मौके पर विधायक चौहान ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों को ढाढस बंधाते हुए मुश्किल घड़ी में सहयोग करने का हौसला बढ़ााया। विधायक गंगोत्री के साथ निरीक्षण में उपजिलाधिकारी डुंडा, तहसीलदार डुंडा, बीडीओ डुंडा, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, कृषि विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, एवं अन्य विभागिय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share