उत्तराखण्ड शिक्षा

उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं में मुकुल व 12वीं में दिया ने किया टॉप

रामनगर : उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से सोमवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किये गए हैं। रामनगर में सोमवार को शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने किया परीक्षा परिणाम घोषित किया।

राज्य की 10वीं परीक्षा में 129778 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 127895 छात्र सम्मलित हुए, और 99091 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में प्रदेश की मैरिट सूची में सुभाष इंटर कॉलेज थोलधार के मुकुल सिल्सवाल ने प्रथम स्थान पाया। इस छात्र ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान पाया, जबकि दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी व टिहरी के आयुष जुयाल संयुक्त रुप से रहे। इन्होंने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए और तृतीय स्थान पर बागेश्वर की रबिना कोरंगा रही । इन्हें 98.40 प्रतिशत अंक मिले।

वंही 12वीं की परीक्षा में 113164 छात्र-छात्राएं पंजीकृत में थे, जिनमें से 111688 छात्र सम्मलित हुए, जिनमें 92296 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट में प्रदेश की मैरिट सूची में हरिद्वार की दिया राजपूत ने प्रथम स्थान पाया। दिया ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि दूसरे स्थान सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर के अंशुल बहुगुणा 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किए और तृतीय स्थान पर यूएस नगर की छात्रा दृष्टि चौहान और बागेश्वर के सुमित सिंह मेहता संयुक्त रुप से रहे। इन्हें 91.90 प्रतिशत अंक मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share