जोशीमठ : ब्लाक की नीति घाटी में इन दिनों गुजराती फिल्म के मराठी रीमेक की शूटिंग चल रही है। जिसके लिये बॉलीवुड कलाकार नाना पाटेकर के साथ ही फ़िल्म के डेढ़ सौ लोगों का दल घाटी में पहुंचा है।
उत्तराखंड की सुंदर वादियां हिंदी फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर के नजरों में है यहां की खूबसूरती अब हिंदी सिनेमा के साथ-साथ दक्षिण भारत सिनेमा जगत के अभिनेता को खूब पसंद आ रही है। लगातार जोशीमठ क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली में हिंदी फिल्मों की शूटिंग के लिये पहुँच रहे हैं। ऐसे में इन दिनों कोकोनट मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म निर्माता रिश्मन मजेठिया अपनी फिल्म यूनिट के साथ चमोली जिले के जोशीमठ लाता गाँव, मलारी गव में एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में नाना पाटेकर एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं। जबकि उनके पुत्र की भूमिका में सिद्धार्थ हैं। शूटिंग टीम ने फिल्म के नाम को दर्शकों के लिए संसय बना है।
स्थानीय निवासी होटल व्यवसाई सुधांशु सती ने बताया कि फिल्म जगत के अभिनेताओं को जोशीमठ की लोकेशन काफी पसंद आ रही है और वे इन सुंदर वादियों की काफी तारीफ कर रहे हैं अगर यहां फिल्म जगत के लोग पहुंचते हैं तो इससे क्षेत्र में व्यवसाय को फायदा होगा साथ ही इससे लोगों को रोजगार भी मिल सकता है लिहाजा इस और कुछ और बेहतर करने की आवश्यकता है स्थानीय निवासी अतुल सती का कहना है कि यह पहली बार नहीं है कि यहां शूटिंग हो रही हो इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार फिल्म जगत के लोग पहुंच चुके हैं और यहां की लोकेशन को काफी पसंद कर रहे हैं बस हमें कुछ जगहों पर अच्छी सड़कें और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत है