देहरादून: रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून के संस्कृति विभाग एवं लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस संकाय के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार 12. अगस्त को एस. आर. रंगनाथन ( शियाली रामअमृता रंगनाथन) की जयंती “राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस” धूमधाम से मनाया गया। लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस संकाय के विभागाध्यक्ष रोहित कुमार एवं पुस्तकालय अध्यक्ष राधा के कर कमलों द्वारा एस. आर. रंगनाथन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर राधा ने अपने सम्बोधन में बताया कि, किताबें इन्सान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, जैसे व्यक्ति अपने दोस्त का हर पल, हर घड़ी हर मुश्किल में साथ देते हैं, वैसे ही किताबें भी हर विषम परिस्थिति में मनुष्य को सहायक होती है। किताबों में हर मुश्किल सवाल, परिस्थिति का हल छुपा होता है। इंसान किसी भी दुविधा में रहे, किताबों को पढ़ने से, समझने से उसकी सोच का विस्तार होता है।
पदमश्री से सम्मानित एस. आर. रंगनाथन विख्यात गणितज्ञ, पुस्तकालाध्यक्ष एवं शिक्षाशास्त्री, भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक थे। उन्होने कोलन वर्गीकरण तथा क्लासिफाइड केटलॉग कोड की रचना की थी। उनका पुस्तकालय विज्ञान को महत्व प्रदान करने तथा भारत में इसका प्रचार-प्रसार करने में सक्रिय योगदान रहा। उन्होंने अपने अनुभवों, विचारों व सिद्धातों को एक किताब “न्यु एजुकेशन एंड स्कूल लाइब्रेरी का स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के कर्मचारीगण मीनाक्षी बिष्ट, अंकित थपलियाल एवं शकुंतला को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य, विभागध्यक्ष शैक्षिक, गैर शैक्षिक कर्मचारी एंव छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे।
The post सुभारती विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया ‘राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस’, पदमश्री एस. आर. रंगनाथन को दी गई श्रद्धांजलि first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.