उत्तराखण्ड

मुख्य डाकघर में मनाया जायेगा राष्ट्रीय डाक सप्ताह

देहरादून। उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल 9 अक्टूबर को “विश्व डाक दिवस” पर 10 से 13 अक्टूबर तक “राष्ट्रीय डाक सप्ताह” मनाने जा रहा है। इस दौरान डाकघरों में “राष्ट्रीय डाक सप्ताह” के दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से जन साधारण तक भारतीय डाक के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जनमानस को जागरूक किया जायेगा ।

विश्व डाक संघ का संस्थापक सदस्य होने के नाते सर्वप्रथम 09 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के इस भव्य सप्ताह का शुभारंभ होगा। 10 अक्टूबर को ‘वित्तीय सशक्तिकरण दिवस’ को प्रत्येक मंडल में डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम ( डाक चौपाल ) लगाकर मनाया जायेगा जिसमे सभी डाक मंडलों के साथ-साथ केन्द्र, राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन के हितकारकों के साथ मिलकर एक बृहद स्तर का डाक मेला लगाकर जन साधारण को डाक विभाग द्वारा मुहैया की जाने वाली बचत योजनाओं, महिला सम्मान योजना, सुकन्या समृद्धि खाता, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पॉलिसी के बारी में जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।

11 अक्टूबर को ‘फिलेटली दिवस’ के दौरान लोगों व स्कूली बच्चो में डाक टिकटों की जानकारी, इसके प्रति रुझान व लगाव बढ़ाने हेतु डाक टिकट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा डाक टिकटों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। ढाई आखर ( पत्र लेखन) प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। 12 अक्टूबर को मेल एवं पार्सल दिवस के दौरान थोक ग्राहकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे में समझने, नये ग्राहकों को विभाग से जोड़ने तथा मेल सम्बंधित जानकारी भी साझा करने का प्रयास किया जायेगा।

जन-मानस को डिजिटल माध्यम ( QR कोड) से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री तथा पार्सल के भुगतान के बारे में जानकारी दी जायेगी । डाक सप्ताह का समापन करते हुये 13 अक्टूबर को अन्त्योदय दिवस मनाया जायेगा। जिसमें विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष आधार कैम्प तथा मेलों के माध्यम से आधार नामांकन अद्यतन किया जायेगा | उप मण्डल स्तर पर भी विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे जिसमे जनसुरक्षा खातो, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन खाते खोले जायेंगे एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने हेतु वित्तीय साक्षरता अभियान भी चलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share