उत्तराखण्ड

1971 के जांबाजों के परिजनों को एनसीसी निदेशालय ने किया सम्मानित

संवाददाता

देहरादून,08 दिसंबर।

भारत-पाक युद्ध के जांबाजों के परिजनों को आज एनसीसी निदेशालय द्वारा सम्मानित किया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में आज ननूरखेड़ा स्थित एनसीसी निदेशालय आज इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  विदित हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दो कार्यक्रमों का संस्कृतियों का महासंगम एवं विजय श्रृंखला विजय श्रृंखला मेगा समारोह के अन्तर्गत 1971 भारत-पाक युद्ध के परिवार जनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एनसीसी निदेशालय देहरादून एवं ग्रुप मुख्यालय, देहरादून के सौजन्य से 11 यूके गर्ल्स बटालियन देहरादून ने विजय श्रृंखला के तहत 1971 के तीन वीर योद्वाओं के परिवारजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर  1/5 जीआर के वीर  योद्वा नायब सूबेदार गणेश बहादुर गुरूंग की पुत्रवधु निशा गुरूंग, 1/11 जीआर से लांस नायक बीर बहादुर गुरूंग की पुत्री सुनीता गुरूंग एवम गढ़वाल राइफल से राइफलमैन विमल प्रकाश मंथवाल के भाई  सुरेन्द्र सिंह मंथवाल को सम्मानित किया गया।

बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में एनसीसी के 60 कैडेट्स एवं स्टाफ ने प्रतिभाग किया। कैडेट्स ने कविता पाठ एवं देशभक्ति गीत गा कर वीर सपूतों के त्याग एवं बलिदान को याद किया।

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, देहरादून के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर एनएस ठाकुर, डिप्टी ग्रुप कमाण्डर कर्नल जेपी यादव एवं कमान अधिकारी एसएस गुसाई के सहयोग से इन शहीदों के परिवारजनों के सम्मान समारोह को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share