उत्तराखण्ड

ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच नाईट कर्फ्यू के आदेश

तीन फरवरी तक पीक पर होंगे केसः आईआईटी कानपुर
संवाददाता
लखनऊ, 24 दिसंबर।
उत्तर प्रदेश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने 25 दिसंबर की रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू के आदेश कर दिए हैं। यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा। वहीं शादी समारोह में भी लोगों की संख्या दो सौ तक सीमित कर दी गई है।
वहीं सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गये हैं कि बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा। बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान नही देगा। सड़कों/बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। पुलिस बल लगातार गश्त करगा। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश की सीमा में देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग और टेस्टिंग की जाए। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।
आईआईटी का दावा
आईआईटी कानपुर के रिसर्चरों के अनुसार 3 फरवरी को कोरोना केस पीक पर होंगे। आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं की एक टीम के नेतृत्व में अभी तक के मामलों की समीक्षा की गई है। अध्ययन में महामारी की पहली दो लहरों के डेटा का इस्तेमाल करके तीसरी लहर का पूर्वानुमान लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share