उत्तराखण्ड

ओंकारेश्वर मंदिर में विराजे भगवान केदारनाथ

पंचमुखी विग्रह देवडोली शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची

उखीमठ। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह डोली श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए आज शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान हो गयी। पंचमुखी डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति तथा स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हजारों श्रद्धालु पंचमुखी डोली दर्शन को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचे। कई श्रद्धालुजन देवडोली के साथ केदारनाथ धाम से विभिन्न पड़ावों से पैदल यात्रा कर उखीमठ पहुंचे।

आज इस अवसर पर केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, पुजारी शिवलिंग, पुजारी शिवशंकर, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, अध्यक्ष पंचगाई हकहकूक धारी धर्मेंद्र तिवारी,  वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान एवं डीएस भुजवाण, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, जेई विपिन कुमार, विपिन तिवारी,  प्रबंधक भगवती प्रसाद सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, पुष्कर रावत, विदेश शैव आदि मौजूद रहे।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज शुक्रवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने के पश्चात भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजायें शुरू हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share