चमोली : बद्रीनाथ हाईवे पर बाजपुर में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आंयी कार में सवार एक तीर्थयात्री की मौत हो गयी है। जबकि कार में सवार मृतक की माँ और वाहन चालक सुरक्षित हैं। पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को देर सायं बदरीनाथ धाम से दर्शन कर वापस आ रही एक कार पर बाजपुर थाना चमोली के निकट पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण शशांक अग्रवाल पुत्र स्व. प्रदीप अग्रवाल निवासी महू उत्तर प्रदेश की मौके पर मृत्यु हो गई है। वहां से गुजर रहे सिख श्रद्धालुओं के द्वारा युवक को कर्णप्रयाग अस्पताल पहुचाया गया। जँहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।