उत्तराखण्ड

पुलिस और एसडीआरएफ पहाड़ी से गिरे युवक की बनी मददगार

चमोली : बदरीनाथ धाम में पहाड़ी से गिरकर बेहोश पड़े एक तीर्थयात्री को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया है। बेहोश पड़े इस तीर्थ यात्री के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मददगार साबित हुई।

जानकारी के अनुसार बुधवार को स्वामी कुमार नाम के व्यक्ति की ओर से पुलिस को बद्रीनाथ मंदिर से 500 मीटर की ऊंचाई पर एक युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट मय थाना टीम व एसडीआरएफ रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि मौके पर एक युवक पैर फिसलने के कारण गिरा पड़ा है। घायल व्यक्ति का एक पैर फ्रैक्चर हो गया था। जहाँ से उसे स्ट्रैचर के माध्यम से विवेकानन्द अस्पताल भर्ती कराया गया। क्षेत्र में भी बारिश के चलते घायल व्यक्ति पूरी तरह से भीगा हुआ था। ऐसे में टीम ने उसे नए कपड़े उपलब्ध कराएं। घर के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान उत्तर प्रदेश कि गाजियाबाद ग्राम रामपुरा निवासी राम भजन यादव पुत्र सुभाष यादव के रूप में की गई। पुलिस की ओर से घटना की सूचना घायल युवक के परिजनों को दे दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share