उत्तराखण्ड

पुलिस ने सीमांत गांव में आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

चमोली : पुलिस विभाग की ओर से गुरुवार को जिले के सीमांत गांव माणा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों की ओर से 425 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

माणा गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के विशेषज्ञ डाक्टरों मैं स्थानीय ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान चिकित्सकों की ओर से ग्रामीणों की बीपी शुगर जैसी जांच भी की गई। साथ ही शिविर के दौरान ग्रामीणों का कोविड-19 टीकाकरण भी किया गया।  शिविर में प्रतिभाग करने वाले ग्रामीणों की स्वास्थ्य सम्बन्धी काउंसलिंग की गई। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों को प्रचलित विभिन्न रोगों की रोकथाम और बचाव की जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय चमोली श्वेता चौबे, पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात नताशा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव प्रसाद कुड़ियाल, एसीएमओ डॉ. उमा रावत, ग्राम प्रधान माणा पीताम्बर मोल्फ़ा, डॉ. जयन्ती डबराल, डॉ.परमिन्दर पाल, डॉ. श्रुति, आरएल टम्टा, मेनका नेगी, गजेंद्र सिंह, मनीषा नेगी, रीना, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share