उत्तराखण्ड

नदी में कूद मारने वाले व्यक्ति का पुलिस ने बरामद किया शव

चमोली : जिले के नारायणबगड़ में एक व्यक्ति ने नदी में कूद मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से उक्त व्यक्ति के शव को नदी से निकाल लिया है।
थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन राणा ने बताया कि वीरवार को दोपहर में नारायणबगड़ पिंडर नदी के किनारे कार्य कर रहे स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति के नदी में कूदने की सूचना दी गई। जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां नदी तटों पर खोजबीन के दौरान उक्त व्यक्ति का शव नारायणबगड तहसील के समीप नदी में अटका हुआ मिला। जिस पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को नदी से बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की पहचान संजय प्रसाद (37) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी पंती गांव के रुप में की है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share