उत्तराखण्ड

त्रिस्तरीय उप चुनाव के लिये चमोली में 27 जून को होगा मतदान

चमोली: जिले मेें सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत व सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों के उप निर्वाचन के निर्वाचन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। चमोली में विभिन्न कारणों से वर्तमान सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त 481, प्रधान ग्राम पंचायत के 18 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के 3 पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में कार्यक्रम के अनुसार 27 जून को जिले में त्रिस्तरीय उप चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के उप चुनाव के कार्यक्रम के अुनसार 13 व 14 जून को पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे। 15 जून को नाम निर्देशन पत्रों की जांच तथा 16 जून को पूर्वाह्न 10 से 3 बजे तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। 17 जून को प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटन तथा 27 जून को प्रातः 8 से अपराह्न 5 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा। 29 जून को मतगणना कार्य कर परिणाम घोषित किये जाएंगे। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से उप निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए गए है।

 


जिले में प्रधान 18 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिये होगा उप चुनाव
जिले में दशोली ब्लाक के ग्राम पंचायत दिगोली, सिरौं, चातुली किरूली, जोशीमठ ब्लाक के भेंटा, घाट ब्लाक के पेरी, पोखरी ब्लाक के खन्नी, भदूडा, डुगंर, मसोली, काण्डई सेलीडुंग्रा, गैरसैंण ब्लाक के कांसुवा, नारायणबगड ब्लाक के निलाड़ी, गड़सीरा, जाखपाटियूॅ, सणकोट, थराली ब्लाक के ढालू तथा देवाल ब्लाक के सेलखोला व चोटिंग शामिल है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये नन्दानगर ब्लाक के अनारक्षित सीट क्षेत्र पंचायत बॉजबगड़ व स्यारी बंगाली तथा गैरसैंण ब्लाक में महिला आरक्षित सीट क्षेत्र पंचायत मैखोली में उप चुनाव होने हैं। जबकि जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के 481 पदों के लिये चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share