उत्तराखण्ड

राठ समिति ने सम्मानित किया दसवीं और बारहवीं के मेधावियों को

देहरादून। राठ जन विकास समिति का 23वां स्थापना दिवस संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह मे धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर मुख्य अथिति के रूप में मेजर जनरल गुलाब सिंह रावत, अति विशिष्ट अथिति के रूप में मातबर सिंह रावत, अध्यक्ष राज्य सहकारी संघ, पद्मश्री कन्हैयालाल पोखरियाल ने प्रतिभाग किया।

स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष शेखरानंद रतूड़ी  ने राठ प्रवासियों को उनके द्वारा समिति में कार्यकर्मों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने पर साधुवाद दिया गया।

अध्यक्ष रतूड़ी ने बताया कि लम्बे समय से समिति राठ क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने का कार्य कर रहा है।  एनआईवीएच के सहयोग से इस कार्य मे सहयोग किया जाता है।

उन्होंने राठ भवन के लिए प्रवासी राठ परिवारों को दिल खोलकर समिति का सहयोग करने का आह्वान किया। समिति के शिविरों में अभी तक लगभग ढाई हजार से अधिक लोगों को लाभ मिला। समिति द्वारा अभी तक 166 बच्चों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने पर आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

गत वर्षों से उत्तराखंड के प्रमुख लोक पर्व इगास का भव्य रूप से देहरादून में आयोजन कर रही है। गत वर्ष समिति के इगास कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। समिति की मांग पर इगास के लिए इस वर्ष से राजकीय अवकाश घोषित कर दिया।

इस वर्ष सामानित होने वालों मे इंटरमीडिएट परीक्षा में विकासखंड पाबो से स्नेहा, प्रथम, श्रेया द्वितीय, सलोनी तृतीय, थलीसैंण विकासखंड से सुमन प्रथम, शोभा ममगाईं द्वितीय, दीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। हाई स्कूल परीक्षा में विकासखंड पाबो से चंदिनी प्रथम, श्रुति द्वितीय, सानिया तृतीय स्थान पर रहीं। विकासखंड थलीसैंंण से शिवानी प्रथम,राहुल कंडारी द्वितीय, राशि नेगी तृतीय स्थान पर रही।

खेल के क्षेत्र में ग्राम मनकोली की शालिनी को राज्य स्तरीय बॉक्सिंग मे द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। योगा के क्षेत्र में रेखा रतूड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर प्रियांशी रतूूूूड़ी को अंडर 18 फुटबॉल में गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर सामानित किया गया। हेमवंती नंदन बहुगुणा  विश्वविद्यालय में एमडी में गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर दीपिका खांकरियल को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राठ क्षेत्र की मातृशक्ति और कलाकारों ने प्रस्तुत किये, जिसमे डॉक्टर शिवचरण नौड़ियाल आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। बैठक में समिति के महासचिव पुरुषोत्तम ममगांई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कै गोविन्द सिंह रावत, उपाध्यक्ष बीना रतूड़ी, राजेन्द्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष मेरहवान सिंह गुसाईं, संगठन सचिव आनन्द सिंह रावत, सलाहकार कुलानंद घनशाला, सांस्कृतिक सचिव तारेश्वरी भण्डारी, अशोक रावत, राम प्रकाश खंकरियाल, राकेश मोहन खंकरियाल, मीडिया प्रभारी मातबर सिंह कंडारी, विधि सलाहकार नन्द राम ममगांई, भागीरथ ढान्दियल, राकेश भट्ट, हीरामनी भट्ट, दीवान सिंह नेगी, कमलेश्वर प्रसाद रतूड़ी, विक्रम सिंह कण्डारी, महेश खंकरियाल, सोहन सिंह गुसाईं, सीमा भण्डारी, कृपाल टम्टा, हरी प्रसाद गोदियाल, आनंद सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share