Uttarakhand: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान दरकने से बाधित हो गया है। अचानक चट्टान दरकने से इसमें एक वाहन चट्टान के नीचे दब गया है। साथ ही यहां काम कर रही एक क्रंप्रेशर मशीन भी चट्टान की चपेट में आ गई। वहीं मलबा गिरने से हाईवे बाधित हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसी दौरान कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में अचाकन चट्टान दरक गई और नेशनल हाईवे बाधित हो गया।
वहीं, बोल्डर की चपेट में आने पर एक बाइक सवार मलबे में दब गया है। वहीं पास में खड़ी एक कम्प्रेशर मशीन भी चट्टान के मलबे में दब गई। सड़क पर मलबा गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
The post बद्रीनाथ-ऋषिकेश एनएच पर चट्टान दरकने से वाहन सवार दबा, कम्प्रेशर मशीन भी दबी, मार्ग अवरुद्ध first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.