School Holiday in Uttarakhand: उत्तराखंड में शीतलहर के प्रकोप से पहाड़ी क्षेत्रों समेत मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड का सिलसिला बना हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों में कोहरा छा रहा है तो कई इलाकों में दोपहर तक धूप के दर्शन हो पा रहे हैं। इस बीच शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी तक के लिए सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए।
उत्तराखंड में ठंड और कोहरे के कारण 15 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद। pic.twitter.com/OJUuBgli9m
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) January 9, 2023
उत्तराखंड के तापमान में आ रही भारी गिरावट के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 15 जनवरी 2023 तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस बाबत शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, प्रदेश में ठंड और कोहरे के कारण शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और सभी पब्लिक स्कूलों के प्रबंधन को 15 जनवरी 2023 तक विद्यालयों को बंद रखने के लिए कहा गया है।
हालांकि जल्द ही प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को भी आहूत किया जाना है, जिनको लेकर डेटशीट भी जारी की जा चुकी है। लेकिन बढ़ती सर्दी के कारण फिलहाल बच्चों को स्कूल बुलाए जाने से परहेज किया जा रहा है।
वहीं मौसम विभाग आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट का अंदेशा पहले ही बता चुका है। ऐसे में आने वाले दिनों में सर्दी पड़ती है तो इस पर अलग से भी फैसला लिया जा सकता है। फिलहाल ताजा आदेश के अनुसार, 16 जनवरी दिन सोमवार से ही अब सभी स्कूल खुलेंगे।