उत्तराखण्ड

रम्पुरा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्यारोपी को बचाने का आरोप

रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रम्पुरा वार्ड नंबर 22 निवासी विनोद कोली पुत्र पूरन कोली मजदूरी करता था। विनोद की मां लक्ष्मी और भाभी त्रिवेणी ज्ञानवती ने बताया कि बुधवार रात वह वार्ड नंबर 24 में रहने वाले अपने परिचित के यहां गया था। जहां रात को वह परिचित की दुकान में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। सूचना पर विनोद के परिवार के लोग भी पहुंचे। उसकी हालत देख परिजनों के होश उड़ गए।

बताया कि सूचना पर एसआई विकास कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले युवक को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि विनोद की हत्या कर शव गली में ही फेंक दिया था। मृतक की भाभी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर में हत्या करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना से पर्दा उठेगा। उन्होंने बताया कि चोट या गले किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं।

रम्पुरा में एक युवक की मौत के बाद परिजन और तीमारदार कई घंटे तक चौकी रम्पुरा के बाहर बैठे रहे। परिजनों का आरोप था कि पुलिस उनकी सुन नहीं रही है। रात में भी काफी देर तक बैठे रहे। परिजनों का पुलिस पर आरोप लगाया है कि हत्यारे को बचा रही है। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। परिजनों के मुताबिक विनोद को लालपुर क्षेत्र नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। चार महीने से वह वहीं पर था। 10 दिन पहले ही घर आया था। वह बिल्कुल ठीक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share