हरिद्वार। सप्तऋषि घाट, भारत माता मन्दिर के पास गंगा नदी में दो युवक डूब गये। जिनकी तलाश में एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। हालांकि देर शाम तक युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार आज जिला नियंत्रण कक्ष हरिद्वार ने एसडीआरएफ को सप्तऋषि घाट, भारत माता मन्दिर के पास दो युवकों के गंगा नदी में डूबने की सूचना दी थी। सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि साहिल ओबराय (29) पुत्र अनिल, निवासी जयपुरिया सोसाइटी जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब और जतिन ओबराय पुत्र स्व हरवंश राय, निवासी ईको ग्रीन डेरावसी पंजाब से हरिद्वार घूमने आये थे एवं गंगा नदी में स्नान करने के दौरान अनियंत्रित होकर गंगा नदी में डूब गये।
SDRF टीम ने तत्काल संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया। SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा गंगा नदी में डाइविंग कर सर्चिंग की लेकिन देर शाम तक युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया।