उत्तराखण्ड खेल

टिहरी में 14 से 17 सितंबर तक आयोजित होंगे वॉटर स्पोर्ट्स

राष्ट्रीय क्याकिंग एंड कैनोइंग स्प्रिंट के प्रशिक्षण शिविर का समापन

टिहरी। वाटर स्पोर्टस एडवेंचर कोटी कॉलोनी नियर टिहरी लेक टिहरी गढ़वाल में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय क्याकिंग एण्ड कैनोइंग स्प्रिंट महिला एवं पुरुष का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया।

प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी रितू जैन ने बताया कि दिनांक 03 से 12 सितम्बर तक वाटर स्पोर्टस एडवेंचर कोटी कॉलोनी नियर टिहरी लेक, टिहरी गढ़वाल में आयेाजित सीनियर राष्ट्रीय क्याकिंग एण्ड कैनोइंग स्प्रिंट महिला एवं पुरुष विशेष प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सम्पन्न हो गया है। क्याकिंग एण्ड कैनोइंग स्प्रिंट खेल में प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह एवं एनेनी देवी के द्वारा खेल तकनीकी की बारीक से जानकारी दी गयी है।

विशेष प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि एजीएम टीएचडीसी टिहरी गढवाल एएन त्रिपाठी द्वारा खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार के रूप में खेल किट प्रदान की गयी। उन्होंने 14 से 17 सितम्बर तक कोटी कॉलोनी नियर टिहरी लेक, टिहरी गढ़वाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर महिला एवं पुरुष चौम्पियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की टीम को शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर सचिव ओलम्पिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड डी.के.सिंह, डिप्टी कमांडेंट वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर इंस्टिट्यूट आईटीबीपी टिहरी गढ़वाल, अपर महाप्रबन्धक टीएचडीसी टिहरी गढ़वाल सहित मुकेश शर्मा, डीएस चौहान, नरेन्द्रसिंह कुमार आदि उपस्थित रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Share