- नदी में नहाने के दौरान बहाव तेज होने से हुई घटना।
ऋषिकेश : नगर के स्वामी नारायण घाट पर गंगा नदी में नहाते वक्त नदी में डूबकर लापता हो गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ ने लापता व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी है।
जनाकारी के अनुसार प्रवीणभाई (55) निवासी आदर्श नगर सोसाइटी, सूरत गुजरात स्वामी नारायण आश्रम में गार्ड की नौकरी पर कार्यरत थे। प्रातः वह स्नान करने हेतु स्वामी नारायण घाट पर गए थे, जब गंगा नदी का बहाव अचानक बढ़ जाने के कारण वह नदी के तेज बहाव के साथ बह गए। जिस पर पुलिस ने घटना की जानकारी एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला को दी। सूचना मिलने पर आरक्षी किशोर कुमार के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। समाचार लिखे जाने तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है।