उत्तराखण्ड

सतत विकास लक्ष्यों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

चमोली : सतत विकास लक्ष्यों की 7वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विकास भवन परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसका शुभारम्भ एसडीजी नोडल व प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनन्द सिंह ने किया। 21 से 25 सितम्बर तक सतत विकास लक्ष्य सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अर्न्तगत माध्यमिक विद्यालयों तथा कालेजों में पोस्टर अभियान तथा क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि एसडीजी के लक्ष्यों को 2030 तक पूरा करना है सरकार का दायित्व है गरीबी दूर हो, सभी को रोजगार, अच्छी मिले, अच्छा स्वास्थ्य मिले। इसके लिए लोगों को जागरूक होना भी जरूरी है। जनजागरूकता के लिए विकासखण्डों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी।

इस दौरान अर्थ संख्या अधिकारी विनय जोशी, अपर संख्याधिकारी धीरज गुप्ता,सीवीओ डा प्रलयंकर नाथ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share